Browse songs by

jogan jogan tuu jogii mai.n huu.N jogan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जोगन जोगन
तू जोगी मैं हूँ जोगन
जोगन मैं तेरे कारण
तुझपे वारूँ मैं तन मन
घूमेंगे चल हम संग में
रंग ले मुझको अपने ही रंग में
जोगन जोगन ...

तू राजा मैं हूँ रानी
तू मस्त मैं मस्तानी
तू दिलबर मैं दीवानी
तू क्या है मैं पहचानी
तू ही दिल की धड़कन है
तू ही मेरा साजन है
मन है मेरा तेरी उमंग है
रंग ले मुझको ...

आजा रे सजना तू मोरे अंगना
सुलगे ये तन चले पुरवा वो सनन सनन
सुन ले मोरे सजन पायल की छनन छनन
तोहे पुकारे ये कंगना भी खनन खनन
मैने तेरे ही लिए जोग लिया है
तेरे लिए ही मन का रोग लिया है
कहता है ये पागलपन
मिलके भी हूँ मैं बिरहन
अब थामा है जो दामन
आग लगा दे तू अंग अंग में
रंग ले मुझको ...

न मुझसे प्यार कर इतना दीवानी
के हो मशहूर दुनिया में कहानी
के इक लड़की भुला के अपना तनमन
है अपने घर से निकली बन के जोगन
मोहब्बत में वो ऐसी खो गई है
कि लैला से वो मजनू हो गई है
तू जोगी मैं हूँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image