jogan jogan tuu jogii mai.n huu.N jogan
- Movie: Badhaai Ho Badhaai
- Singer(s): Chorus, Priti Pinki, Kunal
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Amrish Puri, Shilpa Shetty, Kirti Reddy, Kadar Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जोगन जोगन
तू जोगी मैं हूँ जोगन
जोगन मैं तेरे कारण
तुझपे वारूँ मैं तन मन
घूमेंगे चल हम संग में
रंग ले मुझको अपने ही रंग में
जोगन जोगन ...
तू राजा मैं हूँ रानी
तू मस्त मैं मस्तानी
तू दिलबर मैं दीवानी
तू क्या है मैं पहचानी
तू ही दिल की धड़कन है
तू ही मेरा साजन है
मन है मेरा तेरी उमंग है
रंग ले मुझको ...
आजा रे सजना तू मोरे अंगना
सुलगे ये तन चले पुरवा वो सनन सनन
सुन ले मोरे सजन पायल की छनन छनन
तोहे पुकारे ये कंगना भी खनन खनन
मैने तेरे ही लिए जोग लिया है
तेरे लिए ही मन का रोग लिया है
कहता है ये पागलपन
मिलके भी हूँ मैं बिरहन
अब थामा है जो दामन
आग लगा दे तू अंग अंग में
रंग ले मुझको ...
न मुझसे प्यार कर इतना दीवानी
के हो मशहूर दुनिया में कहानी
के इक लड़की भुला के अपना तनमन
है अपने घर से निकली बन के जोगन
मोहब्बत में वो ऐसी खो गई है
कि लैला से वो मजनू हो गई है
तू जोगी मैं हूँ ...