Browse songs by

jo tum karo mai.n kar sakataa huu.N ba.Dh ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : ( जो तुम करो मैं कर सकता हूँ बढ़ के
अजी बढ़ के
श : मैं कर सकती हूँ तुमसे भी बढ़-चढ़ के
बढ़-चढ़ के ) -२

मैं ऊँचे सुरों में गाऊँ
कि : मैं तुमसे भी ऊँचा गाऊँ
श : होय मैं ऊँचे सुरों में गाऊँ
कि : अजी मैं तुमसे भी ऊँचा गाऊँ

कि : स रे ग
श : रे ग म
कि : ग म प
श : म प ध
कि : प ध नि
श : ध नि प
कि : नि स रे रे रे
श : स रे ग रे ग म म प ध

श : ( जो तुम करो मैं कर सकती हूँ बढ़ के
अजी बढ़ के
कि : मैं कर सकता हूँ तुमसे भी बढ़-चढ़ के
बढ़-चढ़ के ) -२

कि : ( मैं झट-पट झटा-पट बोलूँ
श : मैं फट-फट फटा-फट बोलूँ ) -२
कि : झट-पट झट-पट
श : फट-फट फट-फट
कि : अरे झट-पट झट-पट
श : फट-फट फट-फट ) -३
श : तुर्र्र

श : ( जो तुम करो मैं कर सकती हूँ बढ़ के
अजी बढ़ के
कि : मैं कर सकता हूँ तुमसे भी बढ़-चढ़ के
बढ़-चढ़ के ) -२

श : ( मैं धीरे-धीरे बोलूँ
कि : मैं तुमसे भी धीरे बोलूँ ) -२
कि : आओ दिल की बात करें
श : आज तुमसे दूर है
कि : हम तुम पे मरते हैं
श : हम तुमसे डरते हैं
कि : हम जान लुटाते हैं
श : हम जान छुड़ाते हैं
कि : हम दिल के
श : तुम दिल के खोटे हो
तुम बेपेंदी के लोटे हो
डबल रोटे हो
तुम बहुत ही मोटे हो
कि : आऊं
श : आं

श : ( जो तुम करो मैं कर सकती हूँ बढ़ के
अजी बढ़ के
कि : मैं कर सकता हूँ तुमसे भी बढ़-चढ़ के
बढ़-चढ़ के ) -२

श : ( मैं मीथा-मीठा गाऊँ
कि : मैं तुमसे भी मीठा गाऊँ ) -२

श : जिया बेक़रार है
छाई बहार है
आजा मोरे बालमा
तेरा इंतज़ार है

जिया बेक़रार है
छाई बहार है
आजा मोरे बालमा
कि : बालम आय बसो मेरे मन में
बा

श : जो तुम करो मैं कर सकती हूँ बढ़ के
अजी बढ़ के
कि : तुम कर सकता हो मुझसे भी बढ़-चढ़ के
बढ़-चढ़ के

श : जो तुम करो मैं कर सकती हूँ बढ़ के
बढ़-चढ़ के
कि : तुम कर सकता हो मुझसे भी बढ़-चढ़ के
बढ़-चढ़ के -४

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image