Browse songs by

jo soche jo chaahe... rahate bi.ndaas ##c'est la vie##

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बू हो ओ ओ ऐ ये या

जो सोचे
कोरस : जो सोचे
जो चाहे
कोरस : जो चाहे
जो दिल में
कोरस : जो दिल में
है वो कर दे
कोरस : वो कर दे
अंदाज़ से अपने चलते हैं रहते बिंदास

कोरस : c'est la vie-४

( नज़र को नज़र को आ रहा है नया
है जलवा ग़ज़ब का ग़ज़ब का नशा ) -२
मस्ती में तू डूब ले
ख़ुद को यारा भूल के
कोरस : love your life, it's your life-२

( हमारे लिये है ये पल मौज का
इसी पल में आ ढूँढ ले हर मज़ा ) -२
मस्ती में तू डूब ले
ख़ुद को यारा भूल के
कोरस : love your life, it's your life-२

जो सोचे
कोरस : जो सोचे
जो चाहे
कोरस : जो चाहे
जो दिल में
कोरस : जो दिल में
है वो कर दे
कोरस : वो कर दे
अंदाज़ से अपने चलते हैं रहते बिंदास

कोरस : c'est la vie-४

Comments/Credits:

			 % Producer: Moving Images, Manisha Koirala
% Director: Srinivas Bhashyam
% Audio: Times Music, India www.timesmusic.com
% Cassette: TCIFI 014V, Cost: Rs 55/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image