Browse songs by

jo mere dil me.n hai tujhako bataa duu.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जो मेरे दिल में है तुझको बता दूं
कहती क्या है दिल की धड़कन सुना दूं
तू न मिलेगा तो मर जाएंगे
तेरे बिन अब मेरे जानम मुझे जीना नहीं
जो मेरे दिल में है ...

कोई तुमको मुझसे चुरा न सके
यूं ही सामने मेरे रहना सनम
गैरों से कुछ भी बताना नहीं
जो भी कहना है मुझ से कहना सनम
ये जुदाई का आलम कहा जाए ना
के अब तो तेरे बिन रहा जाए ना
जो मेरे दिल में है ...

कहती है क्या दिल की धड़कन सुना दूं
तू न मिलेगा तो मर जाएंगे
तेरी कसम नहीं जी पाएंगे
मुझे और कुछ भी तमन्ना नहीं
कि मैं मर मिटी हूँ तेरे प्यार में
मुहब्बत में न ले मेरा इम्तहां
के जां दे दूंगी इकरार में
कोई ज़माने में कुछ भी कहे
तेरा प्यार मेरा है मेरा रहे
जो मेरे दिल में है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image