jo mai.n aisaa jaanNatii priit ki_e duHkh hoy
- Movie: Batwaaraa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Anuradha Paudwal
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Hasan Kamaal
- Actors/Actresses: Dimple Kapadia, Vinod Khanna, Vijayendra, Amrita, Poonam, Dharmendra, Neena Gupta
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जो मैं ऐसा जान्णती प्रीत किए दुःख होय
नगर ढिंढोरा पीटती प्रीत न कीजो कोय
ज्यों चन्दा हो बिना रात तेरे बिना जीवन मेरा
ज्यों चन्दा हो बिना रात
बैरी तुझे भूलना नहीं तुझको भूलना
नहीं मेरे बस की बात
जो मैं ऐसा जाणती उमर कटेगी रोय
नगर ढिंढोरा पीटती ...
रट रट थारो नाम हो देख सजना मर जाऊंगी
रट रट थारो नाम
हो म्हारे साथ न छोड़ियो पड़ूं मैं तुम्हारे पांव
जो मैं ऐसा जाणती मांझी नाव डुबोय
नगर ढिंढोरा पीटती ...
जाण भी तुझपर वार दूं दिल तो दिया है तोय
कठिन है खोना प्यार का प्राण खोय तो खोय
जो मैं ऐसा जाणती नैन मिले दुख होय
नगर ढिंढोरा पीटती ...