jo ham naa mile.nge to gul naa khile.nge ... jaan kii qasam
- Movie: Jaan Ki Qasam
- Singer(s): Kumar Sanu, Anuradha
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Ranjeet, Suresh Oberoi, Raza Murad, Krishna, Saathi Ganguli
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जो हम ना मिलेंगे तो गुल ना खिलेंगे
है मिलना ज़रूरी हमारा सनम
जान की क़सम ओ मेरी जान की क़सम
ये कैसी है हलचल नहीं चैन एक पल
बताओ सनम
जान की क़सम ...
समन्दर में उठती ये कैसी लहर है
मचलता है हर वक़्त ये कैसी उमर है
आजा मेरी बाँहों में आ
ऐसे न तू बातें बना
हटो छोड़ दो मुझे न सताओ
करो न मुझपे ऐसे सितम
जान की क़सम ...
नज़र में बसा लो गले से तुम लगा लो
अगन जो लगी सनम
कुछ मुझे होने लगा
दिल मेरा हाँ खोने लगा
ये ज़ुल्फ़ें हटाओ चेहरा दिखाओ
तुम्हें देखे बिन जी न पाएंगे हम
जान की क़सम ...