Browse songs by

jo gayaa vo gayaa jo aa_egaa dekhaa jaa_egaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
sing with me

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

जो गया वो गया वो गया वो गया -२
जो गया वो गया जो आएगा देखा जाएगा
हे जो हुआ हो गया होना है जो वो हो जाएगा

ना तू किसी मंज़िल में ना आने वाले कल में
सारे जहाँ की सारी ख़ुशी है यहाँ अभी इसी पल में
जो गया वो गया जो आएगा देखा जाएगा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ -८

कल तो है हवा जो ना रुके ना हाथ आए
इसको देखा है ना किसने जाने क्या वो साथ लाए
आज हम हैं आज तुम हो फिर हों ना हो कल में
सारे जहाँ की सारी ख़ुशी है यहाँ अभी इसी पल में
जो गया वो गया जो आएगा देखा जाएगा
हे जो हुआ हो गया होना है जो वो हो जाएगा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ -१५

Comments/Credits:

			 % Producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Rangita Pritish Nandy, Director: Sujoy Ghosh
% Audio: Crescendo Music Pvt Ltd
% Cassette: Soprano 40455, Cost: Rs 55/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image