jo chaahe kahe duniyaa ... allaah re is dil ne
- Movie: The Loves Of Runa Laila (Non-Film)
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Noor Dewasi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जो चाहे कहे दुनिया जीने का मज़ा लेंगे
मर के भी जहाँ वालो बस ये ही सदा देंगे
अल्लाह रे इस दिल ने क्या चीज़ पसन्द की है
दिखने में तो तितली है
छूते हैं तो बिजली है
अंदाज़-ए-बयाँ उसका क्या फूल बरसते हैं
आँखों में नशा वो है जज़्बात उभरते हैं
अब कैसे कहें तुमसे दिल है तो ये ज़िंदगी है
चाहा है उसे जबसे बेताब हुये तबसे
जारी है दुआ लब से माँगा है उसे रब से
ये आज मुहब्बत ने आवाज़ बुलन्द की है