Browse songs by

jo chaahe kahe duniyaa ... allaah re is dil ne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जो चाहे कहे दुनिया जीने का मज़ा लेंगे
मर के भी जहाँ वालो बस ये ही सदा देंगे

अल्लाह रे इस दिल ने क्या चीज़ पसन्द की है
दिखने में तो तितली है
छूते हैं तो बिजली है

अंदाज़-ए-बयाँ उसका क्या फूल बरसते हैं
आँखों में नशा वो है जज़्बात उभरते हैं
अब कैसे कहें तुमसे दिल है तो ये ज़िंदगी है

चाहा है उसे जबसे बेताब हुये तबसे
जारी है दुआ लब से माँगा है उसे रब से
ये आज मुहब्बत ने आवाज़ बुलन्द की है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image