jo boyegaa vahii paayegaa ... jaisii karanii vaisii bharanii
- Movie: Jaisi Karni Waisi Bharni
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Suresh Wadkar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Shakti Kapoor, Govinda, Shoma Anand, Kimi, Kader Khan, Gulshan Grover
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जो बोयेगा वही पायेगा तेरा किया आगे जाएगा
सुख दुःख है क्या फल कर्मों का
जैसी करनी वैसी भरनी
जो बोयेगा वही पायेगा ...
सबसे बड़ी पूजा है माता पिता की सेवा
किस्मत वालों को ही मिलता है ये मौक़ा
हाथ से अपने खो मत देना मौक़ा ये खिदमत का
जन्नत का दर खुल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...
चाहे न पूजे मूरत चाहे न तीरथ जाए
मात पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखे तो ईश्वर खुश हो जाए
भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...
अपनों को जो अपनी दुनिया ठुकराती है
जाने अनजाने में हाय निकल जाती है
हाय लगे ना तुझको दुआ ये माँ देकर जाती है
माँ का दिल माफ़ कर जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...
