Browse songs by

jo boyegaa vahii paayegaa ... jaisii karanii vaisii bharanii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जो बोयेगा वही पायेगा तेरा किया आगे जाएगा
सुख दुःख है क्या फल कर्मों का
जैसी करनी वैसी भरनी
जो बोयेगा वही पायेगा ...

सबसे बड़ी पूजा है माता पिता की सेवा
किस्मत वालों को ही मिलता है ये मौक़ा
हाथ से अपने खो मत देना मौक़ा ये खिदमत का
जन्नत का दर खुल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...

चाहे न पूजे मूरत चाहे न तीरथ जाए
मात पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखे तो ईश्वर खुश हो जाए
भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...

अपनों को जो अपनी दुनिया ठुकराती है
जाने अनजाने में हाय निकल जाती है
हाय लगे ना तुझको दुआ ये माँ देकर जाती है
माँ का दिल माफ़ कर जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image