Browse songs by

jo bhii kasme.n khaa_ii.n thii.n hamane ... kyaa tumhe.n yaad hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जो भी कस्में खाईं थीं हम ने
वादा किया था जो मिल के
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है

दिन वो बड़े हसीन थे रातें भी खुशनसीब थीं
तूने ही जीवन में ...

जागे जागे रहते थे खोए खोए रहते थे
करते थे प्यार की बातें
कभी तनहाई में कभी पुरवाई में
होती थीं रोज़ मुलाकातें
तेरी इन बाहों में तेरी पनाहों में
मैने हर लम्हा गुज़ारा
तेरे इस चेहरे को चाँद सुनहरे को
मैने तो जिगर में उतारा
कितने तेरे करीब था मैं तो तेरा नसीब था
होँठों पे रहता था हर वक़्त बस नाम तेरा
क्या तुम्हें याद है
हां मुझे याद है

दिन के उजालों में ख़्वाबों खयालों में
मैने तुझे पल पल देखा
मेरी ज़िंदगानी तू मेरी कहानी तू
तू है मेरे हाथों की रेखा
मैने तुझे चाहा तो अपना बनाया तो
तूने मुझे दिल में बसाया
प्यार के रंगों से बहकी उमंगों से
तूने मेरा सपना सजाया
तेरे लबों को चूम के बाहों में तेरी झूम के
मैने बसाया था आँखों में तेरी बसेरा
क्या तुम्हें याद है
हां मुझे याद है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image