jo bhii dukh yaad na thaa yaad aayaa
- Movie: At His Very Best Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Ahmed Faraz
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जो भी दुख याद न था याद आया
आज क्या जानिये क्या याद आया
याद आया था बिछड़ना तेरा
फिर नहीं याद के क्या याद आया
हाथ उठाये थे के दिल बैठ गया
जाने क्या वक़्त-ए-दुआ याद आया
जिस तरह धुँध में लिपटे हुए फूल
एक इक नक़्श तेरा याद आया
ये मुहब्बत भी है क्या रोग 'फ़राज़'
जिसको भूले वो सदा याद आया
