jo achchhaa lagataa hai ... ye dil kyaa kare
- Movie: Kaante
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Kumar Gaurav, Amitabh Bachchan, Tabu, Sanjay Dutt, Lucky Ali, Mahesh Manjrekar, Malaika Arora
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जो अच्छा लगता है जो प्यारा लगता है
जब रहने लगे वो परे ये दिल क्या करे
जो अच्छा लगता है ...
ज़िंदगी मेरी बिन तेरे क्या है दिल मेरा जानता है
लाख समझाऊँ अपने मन को दीवाना कब मानता है
रह रह के ये आहें भरे दिल क्या करे
जो अच्छा लगता है ...
हर घड़ी तू ख़यालोँ में मेरे बस तुझे सोचती हूँ
जिस तरफ़ भी नज़र घूमती है मैं तुझे देखती हूँ
तेरे पीछे अगर ना फिरे ये दिल क्या करे
जो अच्छा लगता है ...