Browse songs by

jiyo to aise jiyo jaise sab tumhaaraa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जियो तो ऐसे जियो जैसे सब तुम्हारा है
मरो तो ऐसे कि जैसे तुम्हारा कुछ भी नहीं

ये एक राज़ है कि दुनिया न जिसको जान सकी
यही वो राज़ जो ज़िन्दगी से हासिल है
तुम्हीं कहो ये राज़ तुम्हें कैसे समझाऊँ
के ज़िन्दगी की घुटन ज़िन्दगी की क़ातिल है
हर एक निगाह को ये क़ुदरत का इशारा है
जियो तो ऐसे जियो ...

जहाँ में आ के जहाँ से खिंचे-खिंचे न रहो
वो ज़िन्दगी ही नहीं जिसमें आस बुझ जाए
कोई भी प्यास दबाए से दब नहीं सकती
इसी से चैन मिलेगा कि प्यास बुझ जाए
ये कहके मुड़ता हुआ ज़िन्दगी का धारा है
जियो तो ऐसे जियो ...

ये आसमाँ ये ज़मीं ये फ़िज़ा ये नज़ारे
तरस रहे हैं तुम्हारी इक नज़र के लिए
नज़र चुरा के हर एक शै को यूँ न ठुकराओ
कोई शरीक़-ए-सफ़र ढूँढ लो सफ़र के लिए
बहुत क़रीब से मैने तुम्हें पुकारा है
जियो तो ऐसे जियो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image