jiyegaa maregaa ... ##love## ke li_e saalaa kuchh bhii karegaa
- Movie: Love Ke Liye Kuch Bhi Karega
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan, Sunidhi Chauhan, KayKay, Farid Sabri
- Music Director: Vishal
- Lyricist: Abbas Tyrewala
- Actors/Actresses: Saif Ali Khan, Twinkle Khanna, Sonali Bendre, Fardeen Khan, Aftab Shivdasani
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जियेगा मरेगा मरेगा
करेगा भरेगा भरेगा
अरे जियेगा मरेगा मरेगा करेगा भरेगा भरेगा
सूली चढ़ेगा
loveके लिए साला कुछ भी करेगा
अरे जियेगा मरेगा ...
जागूं सोते सोते हँस दूं रोते रोते
दिल को हारूं हारूं सीटी मारूं मारूं
ये ना जुकाम है ये क्या निजाम है
जिन्हें ना काम कुछ ये उनका काम है
चलेगा हे हे हे हे
जो हो सहेगा सहेगा
आहें भरेगा भरेगा
उफ़ नहीं करेगा
loveके लिए ...
पलकें झपकूं झपकूं
छत से टपकूं टपकूं
आँसू पियूं पियूं मर के जियूं जियूं
हे पलकें झप झप झपकूं
छत से टप टप टपकूं
ये ना मिले कहीं ये ना खिले कहीं
ये ऐसे चीर दे जो ना सिले कहीं
चलेगा हा हे हे हे हे
बाप से लड़ेगा लड़ेगा
घर छोड़ देगा छोड़ेगा
दिल में रहेगा
loveके लिए ...
अरे जियेगा मरेगा मरेगा करेगा भरेगा भरेगा
सूली चढ़ेगा
धन के लिए साला कुछ भी करेगा
धन धन धन धनन धन धन धन हे धन धन धन
चोरी चोरी चोरी सीना जोरी जोरी
डालूं दाना दाना गाऊं गाना गाना
कमीना मान लो या गुंडा जान लो
हरामखोर हूँ या जो भी नाम लो
चलेगा
बीवी से लड़ेगा लड़ेगा
जेल में सड़ेगा सड़ेगा
अरे नेता बनेगा
धन के लिए साला ...
यारी यारी यारी मारा मारी मारी
रोना धोना धोना जादू टोना टोना
है ज़िंदगी जुआ जो हो गया हुआ
लगेगी बद्दुआ चलेगा
साला कसाई मैं गली का भाई मैं
गुलाम जोरू का नगर जमाई मैं बनेगा
आग पे चलेगा चलेगा
प्यार से डरेगा डरेगा
दिल से बचेगा
धन के लिए साला ...
loveके लिए loveके लिए
loveके लिए साला कुछ भी करेगा
कुछ भी करेगा साला कुछ भी करेगा
आ
कुछ भी करेगा साला
कुछ भी करेगा साला कुछ भी करेगा
करेगा साला भरेगा
भरेगा साला मरेगा
करेगा भरेगा भरेगा मरेगा
loveके लिए रे कुछ भी करेगा
आ मस्जिद को जाते जाते मैं रुक गया
कदमों को चूमने तेरे मैं झुक गया
कुछ भी करेगा साला कुछ भी करेगा
न रोजे नमाज़ न हज़ को जाऊं
पाँच वक़्त उस गली में सलाम भर आऊं
ऐ आहें भरेगा साला
जो हुआ सहेगा साला
उफ़ नहीं करेगा साला
करेगा भरेगा साला
बाप से लड़ेगा साला
घर छोड़ देगा साला
दिल में रहेगा साला
कुछ भी करेगा साला कुछ भी करेगा
किसने पुकारा काफ़िर ये कैसा सबब है
पूछ लो ख़ुदा से loveभी इक मज़हब है
loveके लिए loveके लिए करेगा कुछ भी साला
करेगा कुछ ...
loveके लिए loveके लिए loveके लिए
करेगा कुछ भी साला loveके लिए