Browse songs by

jise tuu kabuul kar le vo sadaa kahaa.N se laauu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जिसे तू कबूल कर ले वो सदा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो लुभा ले वो अदा कहाँ से लाऊँ

मैं वो फूल हूँ के जिसको गया हर कोई मसल के
मेरी उम्र बह गई है मेरे आँसुओं में ढल के
जो बहार बन के बरसे वो घटा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो...

तुझे और की तमन्ना मुझे तेरी आर्ज़ू है
तेरे दिल में ग़म ही ग़म है मेरे दिल में तू ही तू है
जो दिलों को चैन दे दे वो दवा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो...

मेरी बेबसी है ज़ाहिर मेरी आह-ए-बे-असर से
कभी मौत भी जो माँगी तो न पाई उसके दर से
जो मुराद ले के आए वो दुआ कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) 
% Date: Sun Jul  9, 1995
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Comments: Pankha Road se Pintu Diwana [37]
%           (RJGK 22)
%           Another of Sahir gem, in the line of "zindagee zulam sahee" on
%           the sadness scale.
%           Vijju is a tawaayaf, and Dilip, broken heart from his lover
%           marrying someone else, finally lands at the mujra of Vijju.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image