Browse songs by

jise ha.Nsanaa ronaa hai vo pyaar kare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे हे हे हे हे हे
जिसे हँसना रोना है वो प्यार करे
जिसे पागल होना है वो प्यार करे
जिसे पाना खोना है वो प्यार करे
हर सितम जो सहे दर्द-ओ-गम जो सहे
मेरी जाँ वो प्यार करे
जिसे हँसना रोना है ...

कभी दिल इस में तड़पे कभी इस में मिले आराम
कभी नाम हुआ इस में कभी इस में हुए बदनाम
इक पल का मिलन इस में बरसों की जुदाई है
इस में रंगरलियाँ हैं इस में तन्हाई है
जिसे हँसना रोना है ...

हे हे हे हे हे हे हे
फूलों की सेज भी है काँटों का बिस्तर भी
जीने का मज़ा है तो मरने का डर भी
होते हैं खफ़ा रब से जग से लड़ जाते हैं
जो इस के दीवाने हैं सूली चढ़ जाते हैं
जिसे ख्वाब संजोना है वो प्यार करे
जिसे हँसना रोना है ...
जिसे पागल होना है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image