Browse songs by

jis jagah rahiye jahaa.N bhii jaa_iye - - Runa Laila

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जिस जगह रहिये जहाँ भी जाइये
सच्चे लफ़्ज़ों की महक फैलाइये

ज़िंदगी के लाला-ज़ारों में कहीं
धूप हो तो अब्र बन के छाइये

चाँद भी अच्छा है सूरज भी मगर
आप रस्ते का दिया बन जाइये

लोग तो सदियों को अपना कर गये
कोई लम्हा आप भी अपनाइये

आपके घर रोशनी के नाम का
एक जुगनू ही सही चमकाइये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image