jis jagah rahiye jahaa.N bhii jaa_iye - - Runa Laila
- Movie: non-Film
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
जिस जगह रहिये जहाँ भी जाइये
सच्चे लफ़्ज़ों की महक फैलाइये
ज़िंदगी के लाला-ज़ारों में कहीं
धूप हो तो अब्र बन के छाइये
चाँद भी अच्छा है सूरज भी मगर
आप रस्ते का दिया बन जाइये
लोग तो सदियों को अपना कर गये
कोई लम्हा आप भी अपनाइये
आपके घर रोशनी के नाम का
एक जुगनू ही सही चमकाइये
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)