jis ghar ke logo.n ko ... are ham pa.nchhii ek Daal ke
- Movie: Hum Panchhi Ek Daal Ke
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Murad, David, Romi, Jagdeep, Satish Vyas, Mohan Choti, Roop Kumar
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जिस घर के लोगों को सुबह झगड़ते देखा है
शाम हुई कि घर वही उजड़ते देखा है
अरे बनती नहीं है बात झगड़े से कभी यारों
अरे बनती बात को बिगड़ते देखा है
अरे हम पंछी ( एक डाल के ) -२
संग-संग डोलें जी संग-संग डोलें
बोली अपनी-अपनी बोलें जी बोलें जी बोलें जी बोलें
को : संग-संग डोलें ...
दिन के झगड़े दिन को भूलें रात को सपनों में हम झूलें
धरती बिछौना नीली चदरिया मीठी नींदें सो लें जी सो लें जी सो लें
को : संग-संग डोलें ...