Browse songs by

jinhe.n karanaa thaa dil aabaad apanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जिन्हें करना था दिल आबाद अपना
वो ही चलें आज बरबाद हो कर
जिन्हें थी तलाश मसर्रतों की
लौट चलें हैं आज नाशाद हो कर

आज हुस्न के रंगीं आशियाँ को
ज़ालिम इश्क़ ने लूटा सैयाद हो कर
एक सीने से लगा बरबादियों के
एक ख़ुश है आज आबाद हो कर

एक डोली में बैठी सुहाग लेकर
एक जाती है ज़ेर-ए-ज़मीं देखो
कमख़ाब के पहने लिबास इक ने
और एक है ख़ाक़नशीं देखो

जिसकी लाश पे कोई ना रोये आ कर
यही है वो माह-ए-ज़बीं देखो
एक टहनी के दोनों हैं फूल लेकिन
एक मुरझाया है एक है ख़ून (?) देखो

Comments/Credits:

			 % Seems that this song is listed in HFGK as "karane aaye the dil aabaad apanaa"
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image