Browse songs by

jinhe.n ham bhuulanaa chaahe.n vo aksar yaad aate hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं
( बुरा हो इस मोहब्बत का ) -२ वो क्यूँ कर याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...

बुलाएँ किस तरह उनको कभी पी थी उन आँखों से -२
( छलक जाते हैं जब आँसू ) -२ वो साग़र याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...

किसी के सुर्ख़ लब थे या दिए की लौ मचलती थी -२
( जहां की थी कभी पूजा ) -२ वो मंज़र याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...

रहे ऐ शम्मा तू रोशन दुआ देता है परवाना -२
( जिनकी क़िस्मत में जलना है ) -२ वो जल कर याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image