jinako jiine ke Dha.ng aate hai.n
- Movie: Best Of Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जिनको जीने के ढंग आते हैं
वादे अक्सर वो भूल जाते हैं
काटे कटती नहीं शब-ए-हिज्राँ
कैसे कैसे सितम वो ढाते हैं
आशिक़ों की अजीब मंज़िल है
दिल को खो कर ही चैन पाते हैं
हाथ उठा कर दुआएं मत दीजे
दिल में लाखों ख़याल आते हैं
भीड़ में रह के हो गये गुमनाम
यूँ जुदाई से दिल लगाते हैं
