Browse songs by

jinake ho.nTho.n pe ha.Nsii paa.Nv me.n chhaale ho.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क्या बेमुरव्वत ख़ल्क़ है सब जमा हैं बिस्मिल के पास
तन्हा मेरा क़ातिल रहा कोई नहीं क़ातिल के पास

जिनके होंठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे
हाँ वोही लोग तुम्हें ढूँढने वाले होंगे

हाँ वोही लोग तुझे चाहने वाले होंगे

अन्दाज़ अपने देखते हैं आईने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो

मय बरसती है फ़ज़ाओं पे नशा तारी है
मेरे साक़ी ने कहीं जाम उछाले होंगे

उनसे मफ़हूम-ए-ग़म-ए-ज़ीस्त अदा हो शायद
अश्क़ जो दामन-ए-मिजग़ाँ ने सम्भाले होंगे

शम्मा ले आये हैं हम जल्वागह-ए-जानाँ से
अब दो आलम में उजाले ही उजाले होंगे

हम बड़े नाज़ से आये थे तेरी महफ़िल में
क्या ख़बर थी लब-ए-इज़हार प्र ताले होंगे

Comments/Credits:

			 % This is also in "Bata Do Tum"
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image