jiivan sapanaa TuuT gayaa
- Movie: Anokha Pyaar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जीवन सपना टूट गया
(तूट गया)-२
जीवन सपना टूट गया
(तूट गया)-२
जीवन सपना टूट गया
एक मुसाफ़िर आया आके दिल की दुनिया लूट गया
दिल की दुनिया लूट गया
जीवन सपना तूट गया ...
(मन नगरी मेरी सूनी पदी थी
(आशा के द्वारे पे कब से खड़ी थी)-२
(हाथ में पी का आँचल सजनी)-२
आते आते चूट गया
जीवन सपना टूट गया ...
Comments/Credits:
% Date:Dec 22,2000 % Comments: LATAnjali
