Browse songs by

jiivan me.n tuu Daranaa nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जीवन में तू डरना नहीं
सर नीचा कभी करना नहीं
हिम्मत वाले को मरना नहीं
को : मरना नहीं -२
जीवन में तू ...

है साथी तू अपना कोई दूजा नहीं
अपनी हर मुश्किल में अकेला तू मुस्कुरा
जग में तू सबसे बड़ा है
दिल छोटा करना नहीं
को : करना नहीं -२
जीवन में तू ...

जीना है तो प्यारे तू लड़ना ज़िन्दगी से
आँधी हो या तूफ़ाँ ना दबना किसी से
जग में तू आगे ही बढ़ना
पीछे क़दम धरना नहीं
को : धरना नहीं -२
जीवन में तू ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image