jiivan kyaa hai, chalataa\-phirataa ek khilonaa hai
- Movie: Insight (non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Nida Fazli
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलोना है
दो आँखों में, एक से हँसना, एक से रोना है
जो जी चाहे वो मिल जाए, कब ऐसा होता है
हर जीवन, जीवन जीने का समझोता है
अब तक जो होता आया है, हो ही होना है
जीवन क्या है ...
रात अंधेरी, भोर सुहानी, यही ज़माना है
हर चादर में दुख का ताना, सुख का बाना है
आती साँस को पाना, जाती साँस को खोना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलोना है
दो आँखों में, एक से हँसना, एक से रोना है
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Sun Sep 10 1995 % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)