jiivan banaa jiivan mil gayaa teraa daaman
- Movie: Jaani Dost
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Dharmendra, Sridevi, Asrani, Jeetendra, Amjad Khan, Parveen Babi
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जीवन बना जीवन मिल गया तेरा दामन
आके मुझे ऐसे मिला तू पतझड़ को जैसे सावन
सहरा हुआ गुलशन खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को मिल गई है ( नई धड़कन ) -३
जीवन बना जीवन ...
( तेरे बिना सूना सूना आंगन आंगन
तेरे बिन तन्हा तन्हा जीवन आ आ ) -२
देखते ही तुझे मिला खुद का पता
दिल में जीने की जागी लगन
सहरा हुआ गुलशन ...
( तू है पारस तुझको पा के खो गई मैं
तूने छुआ कंचन कंचन हो गई मैं ) -२
रूप की तू सुधा मन का प्याला भरा
भरते नहीं हैं नयन
जीवन बना जीवन ...
