jiitegaa vo hii jisame.n hai dam ... tujhame.n hai dam to maTakii ko pho.D
- Movie: Sangraam
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Danny, Ayesha Jhulka, Karisma Kapoor, Ajay Devgan, Amrish Puri, Tej Sapru, Laxmikant
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जीतेगा वो ही जिसमें है दम
तुझमें है दम तो मटकी को फोड़
ऐसे हज़ारों आए गए आ सामने कुछ करके दिखा
हमसे न कर तू बातें बड़ी
तुझमें है दम तो ...
तू है मगरूर तू नशे में चूर
जा तू चली जा आँखें ना दिखा
देखूं तेरा ज़ोर-ओ-करम आ जा मेरी जान
पास है तो जाने भी दो राहें मेरी छोड़
जीतेगा वो ही जिसमें ...
हो जा कहीं गुम तू दबा ले दुम
होगा फ़ैसला आएगा मज़ा
पतली कमर भीगी डगर धीरे धीरे चल
जा रे हरजाई मेरी बाजू न मरोड़
जीतेगा वो ही जिसमें ...