jiine ko to jiite hai.n sabhii
- Movie: Yeh Vaada Raha
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Tina Munim, Rishi Kapoor, Rakesh Bedi, Poonam Dhillon
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे हे
( जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िंदगी ) -२
आओ मिल-जुल के सुख-दुख बाँटे
क्यूँ हम रहें अजनबी
हमसफ़र हैं सभी
जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िंदगी
आओ मिल-जुल के सुख-दुख बाँटे
क्यूँ हम रहें अजनबी
हमसफ़र हैं सभी
( सुर में आ के सुर तो मिला
प्यार भरे नग़में ज़माने को सुना ) -२
लुटा दे किसी के लिये तू अपनी ख़ुशी
जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िंदगी
आओ मिल-जुल के सुख-दुख बाँटे
क्यूँ हम रहें अजनबी
हमसफ़र हैं सभी
ल ल ल ल हे हे हे
तुम भी गाओ ना
आ: ल ल
कि: हाँ
दो: ल ल
आ: ( अपने लिये जो भी जीते हैं यहाँ
उनको भुला दे एक पल में जहाँ ) -२
रहेंगे दिलों में जो बाँटें सबको हँसी
जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िंदगी
आओ मिल-जुल के सुख-दुख बाँटे
क्यूँ हम रहें अजनबी
हमसफ़र हैं सभी
( शिकवे-गिले भी हैं प्यार की अदा
क्यूँ न भुला दें जो भी हुआ ) -२
मिलेंगे दिलों में जला के लौ प्यार की
जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िंदगी
आओ मिल-जुल के सुख-दुख बाँटे
क्यूँ हम रहें अजनबी
हमसफ़र हैं सभी
