Browse songs by

jiine kii suurat ho ga_ii ... samajho ke mohabbat ho ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जीने की सूरत हो गई
और तेरी बदौलत हो गई
जब दर्द से चाहत हो गई -२
समझो के मोहब्बत हो गई -२

जब हौले-हौले मन डोले
और अपनी धुन में कुछ बोले
नैनों में काजल रस घोले
समझो के मोहब्बत ...

जब रतियाँ नाचें गाएँ
जब तारे साज़ बजाएँ
और झूमें मस्त घटाएँ
समझो के मोहब्बत ...

बेवजह कलाई जब छनके
छन-छन छन-छन पायल छनके
और नयन का प्याला भी खनके
समझो के मोहब्बत ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image