Browse songs by

jiine kaa raaz mai.nne mohabbat me.n paa liyaa - - Rafi

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जीने का राज़ मैंने मोहब्बत में पा लिया
जिसका भी ग़म हुआ उसे अपना बना लिया

तुम ग़म का बोझ रो के भी हलका न कर सके
मैंने हँसी कि आड़ में हर ग़म छुपा लिया

सुनने को जब न कोई मिला दास्तान-ए-ग़म
आइना रख के सामने ख़ुद को सुना लिया

Comments/Credits:

			 % Series: Rafi Veritable Gems, Date = 2 Jun 2004
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image