Browse songs by

jiine kaa din mar jaane kaa mausam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि:
जीने का दिन मर जाने का मौसम है इन नज़ारों में
इस दिल का क्या हाल करुँ ऐसी बहारों में

ल:
जीने का दिन मर जाने का मौसम है इन नज़ारों में
मैं अपना क्या हाल करूँ कह दो इशारों में

कि:
छूने से मेरे सुर्ख़ लबों की कलियाँ निखरीं जैसे सुलकें
ल:
आज तलक दिल में जो दबे थे अरमाँ कह दो सजना खुलके
ला ला ला ...
चुपके से क्यों बात चले चाहत के मारों में
जीने का दिन मर जाने का मौसम ...

ल:
आज मुझे देखें ये नज़ारे जैसे मैं हूँ सुंदर सपना
कि:
आज तो ये गुलज़ार ये गुल ये शाख़ें रोकें चाहे जितना
ला ला ला ...
चूम ही लेगी मेरी नज़र तुमको हज़ारों में
जीने का दिन मर जाने का मौसम ...

कि:
तुम हो लगी सीने से तो दिल की धड़कन ठहरी ठहरी जाए
ल:
डूब चली बाहों में तुम्हारी साजन तुम्हरे साये साये
ला ला ला ...
जैसे सूरज अम्बर के नीले किनारों में
जीने का दिन मर जाने का मौसम ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 24 Nov 2004
% Series: LATAnjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image