jiine do aur jiyo ... maranaa to sabako hai
- Movie: Taxi Driver
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Kalpana Kartik
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जीने दो और जियो
चढ़ती जवानी के दिन हैं
फिर ऐसा समाँ मिलेगा कहाँ
यही ज़िंदगानी के दिन हैं
मरना तो सबको है जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है ...
ये हवा ये फ़िज़ा
कहती है झूम ले मज़ा ले
कोई फूल चुन, कोई ख़्वाब बुन
दिल का मुक़द्दर जगा ले
मरना तो सबको है जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है ...
ये हसीं ज़िंदगी
है इक रसीला तराना
न ले दिल में ग़म, ओ मेरे सनम
कि है ये खुशी का ज़माना
मरना तो सबको है जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Series: The Missing Element (1)
