jiinaa yahaa.N maranaa yahaa.N
- Movie: Mera Naam Joker
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shaili Shailendra
- Actors/Actresses: Dharmendra, Manoj Kumar, Raj Kapoor, Rishi Kapoor, Padmini, Simi Garewal
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो
हम हैं वहीं हम थे जहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ ...
कल खेल में हम हों न हों
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
भूलोगे तुम, भूलेंगे वो
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा
होंगे यहीं अपने निशाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ ...
ये मेरा गीत जीवन संगीत
कल भी कोई दोहरायेगा
जग को हँसाने बहरूपिया
रूप बदल फिर आयेगा
स्वर्ग यहीं नर्क यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
