jiinaa hamako raas na aayaa
- Movie: Raat Aur Din
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Nargis, Pradeep Kumar
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जीना हमको रास न आया, हम जाने क्यों जीते हैं
क्या सावन क्या भादों अपने, सब दिन रोते बीते हैं
जीना हमको ...
हम से तो जग रूठ गया है, एक तुम्हारा क्या शिकवा - २
अब क्यों आहें भरते हैं, हम अब क्यों आँसू पीते हैं
जीना हमको ...
प्यार की बाज़ी आसान समझे, हम ने बड़ी नादानी की - २
दिल की दुहाई देने वाले, यह बाज़ी कब जीते हैं
जीना हमको ...
डोरे जुनून में क्या क्या सुझी, क्या क्या हम ने कर डाला - २
खुद ही गिरहबां फाद लिया है, खुद ही गिरहबां सीते हैं
जीना हमको ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 11/03/1996
