Browse songs by

jidhar dekhuu.N terii tasaviir nazar aatii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जिधर देखूँ तेरी तसवीर, नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

ज़िन्दा हूँ मैं तेरे लिये, जीवन तेरा है
मेरा है जो, सब है तेरा, अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है

जिधर देखूँ तेरी तसवीर, नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

बिना देखे, बिना जाने, तन मन बाँधे जो
बंधन जो, जनम जनम, मर के जुदा न हो
तेरी चाहत वही ज़ंजीर, नज़र आती है

जिधर देखूँ तेरी तसवीर, नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image