Browse songs by

jhuume ye zamii.n jhuume aasamaa.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


झूमे ये ज़मीं झूमे आसमां
दोनों हैं मेरी बाहों के दरमियां
कैसा मज़ा है ये कैसा है नशा
कदमों में है जैसे मेरे ये जहां
जो मैने चाहा है वो ही पाया है
आज मस्ती में जाम उठाया है
झूमे ये ज़मीं ...

हो तेरी ज़मीं तेरा आसमां
बस इतना सा तेरा ख्वाब था
हो अब है वही ज़मीं आसमां
वही आँख खुली तेरा कुछ भी नहीं
आया जहां से चल दे वहीं
अब ये नहीं तेरी ये महफ़िल नहीं
हो तेरी ज़मीं ...

हो गंगा मय्या हे गंगा मय्या
तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मय्या

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image