jhuum ke gaa yuu.N aaj mere dil
- Movie: Patanga
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Neeraj
- Actors/Actresses: Ajit, Shashi Kapoor, Rajendra Nath, Vimi
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
रात तो गुज़रे सुबह न आये ) -२
जैसे कोई बचपन की कहानी
याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी
याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
( पर्दा उठा दे हुस्न की ज़िद है
पर्दा गिरा दे इश्क़ की ज़िद है ) -२
दिल है हमारा ऐसा दिया जो
जल भी न पाये बुझ भी न पाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी
याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
( हस्ती मिटा दे ख़ुद को भुला दे
अपना सफ़ीना आप डुबा दे ) -२
ढूँढ किनारा वो के जहाँ पर
चैन तो आये होश न आये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी
याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
( होंठ पे नग़्मा आँख में पानी
एक हक़ीक़त एक कहानी ) -२
ख़ुशी का दामन ग़म का क़फ़न है
दोनों बराबर नींद जो आये
( झूम के गा यूँ आज मेरे दिल
रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी
याद भी हो और भूल भी जाये ) -२
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल