jhuum jhuum kar chalii akelii
- Movie: Taj
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

झूम झूम कर चलीइ अकेली
आज न जाने कहाँ नवेली
मस्त नज़र शरमाये
हो गया, हो गया है प्यार का जादू
नागिन सी बलखाये
मस्तानी है चाल गुलाबि गाल उमरिया बाली
घुंघर वाले बाल सुनहरी जाल, नजरिया मतवाली
दूर दूर से झलक दिखाये
साँवरिया जब पास बुलाये
छम छम बढ़ती जाये
हो गया, हो गया है ...
अल्बेली मगरूर नशे में चूर चली लहराती
देखो करती मान चलाती बान है दिल को तड़पाती
आग लगाकर आँख चुराये
साँवरिया जब पास बुलाये
छम छम बढ़ती जाये
हो गया, हो गया है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
