Browse songs by

jhumake bumake laTake jhaTake ... mai.n kolhaapur se aa_ii huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


झुमके बुमके लटके झटके तिरछी मिरछी आई हूँ
मैं कोल्हापुर से आई हूँ

पतली कमर है तिरछी नज़र है चढ़ती उम्र की जवानी
गोरे बदन में मेंहदी महके मन में खुश्बू है रात की रानी
जब बोली तो सब की तबियत मचलती है
दिल वालों का दिल डोला है जब भी दुपट्टा गिराई हूँ
मैं कोल्हापुर से ...

मीठी कटारी तीखी सुपारी नखरे मेरे निराले हैं
सारे के सारे आशिक़ क्वारे मुझ पे निगाहें डाले हैं
मैं डरती हूँ कोई दीवाना न बन जाए
चुप रहती हूँ कोई फ़साना न बन जाए
कोई माने या न माने कोई जाने या न जाने
चुनरी में क्या क्या छिपाई हूँ
मैं कोल्हापुर से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image