jhumakaa giraa re
- Movie: Mera Saya
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Sunil Dutt, Sadhana
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

झुमका गिरा रे
हाय
झुमका गिरा रे बरेली के बज़ार में
झुमका गिरा झुमका गिरा झुमका गिरा
हाय हाय हाय झुमका गिरा रे ...
सैंयाँ आये नैन झुकाये घर में चोरी चोरी -२
बोले झुमका मैं पहना दूँ, आजा बाँकी छोरी
मैं बोली ना ना ना बाबा, ना कर जोरा-जोरी
लाख मनाया, सैंयाँ ने कलैया नाहीं छोड़ी
हाय कलैया नाहीं छोड़ी
Male voice:फिर क्या हुआ?
फिर? फिर झुमका गिरा रे हम दोनों की तकरार में
झुमका गिरा रे ...
घर की छत पे मैं खड़ी, गली में दिलबर जानी -२
हँसके बोले नीचे आ, अब नीचे आ दीवानी
या अँगूठी दे अपनी या छल्ला दे निशानी
घर की छत पे खड़ी-खड़ी मैं हुई शरम से पानी
हाय हुई शरम से पानी
Male voice:फिर क्या हुआ?
दैया! फिर झुमका गिरा रे हम दोनों के इस प्यार में
झुमका गिरा रे ...
बगिया में बलमा ने मेरी लट उलझी सुलझाई -२
थामके आँचल बोले, गोरी तू मेरे मन भाई
आँख झुकाके कुछ ना बोली
कुछ ना बोली हाय, हाय, हाय
आँख झुकाके कुछ ना बोली, धीरे से मुसकाई
सैंयाँ ने जब छेड़ा मुझको, हो गई हाथापायी
हाय हो गई हाथापायी
Male voice:अरे, फिर क्या हुआ?
फिर झुमका गिरा रे, मैं क्या बोलूँ बेकार में
झुमका गिरा रे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Surajit A. Bose % Date: 1 March 2001 % Comments: GEETanjali series
