Browse songs by

jhumakaa chaa.Ndii daa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


झुमका चाँदी दा चाँदी दा झुमका चाँदी दा
मैने पहना हाँ मैने पहना मैने पहना पहली बार
झुमका चाँदी दा ...

ओ बस देखे बस देखे बस देखे मेरा यार
झुमका चाँदी दा ...

ओ मेरे दिल पे ओ मेरे दिल पे मेरे दिल पे कर गया वार
ओ झुमका चाँदी दा ...

मेरा ले गया ओ मेरा ले गया मेरा ले गया चैन करार
झुमका चाँदी दा ...

ओए गुड़ खा के मार सुटेया
ओए ओए
ये सारा दिन तड़पाए रातों की नींदें चुराए हाय
बैरी खनकता जाए देखे तो दिल शरमाए
झुमका चाँदी दा ...

जब कान में तूने डाला ये झुमका चाँदी वाला
धड़का यूं दिल का प्याला लुट गया मेरा दिलवाला
करता है हाँ करता है करता है मुझसे प्यार
झुमका चाँदी दा ...

ना मैं चाँदी दी ना सोने दी मैं पीतल भरी परात
मैनू धरती कली करा दे मैं चूंदी सारी रात
जोगी आ नी गया फेरा पा नी गया
सानू बिश्यर नाग लड़ा नी गया
शादीशुदा या कुंवारे
झुमके पे मरते सारे
मस्ती में पागल झूमे
गालों को तेरे चूमे
झुमका चाँदी दा ...

कोई इसका मोल लगाए
कोई इसपे जान लुटाए
ये मेरे होश उड़ाए
दीवाना मुझे बनाए
यूं चमके हां यूं चमके यूं चमके सर-ए-बाज़ार
ओ झुमका चाँदी दा ...

आ आ चलें बाबुल का घर छोड़ के आ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image