jhumakaa chaa.Ndii daa
- Movie: Ghaat
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan, Sonu Nigam, Jaspindar Narula
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Tabu, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

झुमका चाँदी दा चाँदी दा झुमका चाँदी दा
मैने पहना हाँ मैने पहना मैने पहना पहली बार
झुमका चाँदी दा ...
ओ बस देखे बस देखे बस देखे मेरा यार
झुमका चाँदी दा ...
ओ मेरे दिल पे ओ मेरे दिल पे मेरे दिल पे कर गया वार
ओ झुमका चाँदी दा ...
मेरा ले गया ओ मेरा ले गया मेरा ले गया चैन करार
झुमका चाँदी दा ...
ओए गुड़ खा के मार सुटेया
ओए ओए
ये सारा दिन तड़पाए रातों की नींदें चुराए हाय
बैरी खनकता जाए देखे तो दिल शरमाए
झुमका चाँदी दा ...
जब कान में तूने डाला ये झुमका चाँदी वाला
धड़का यूं दिल का प्याला लुट गया मेरा दिलवाला
करता है हाँ करता है करता है मुझसे प्यार
झुमका चाँदी दा ...
ना मैं चाँदी दी ना सोने दी मैं पीतल भरी परात
मैनू धरती कली करा दे मैं चूंदी सारी रात
जोगी आ नी गया फेरा पा नी गया
सानू बिश्यर नाग लड़ा नी गया
शादीशुदा या कुंवारे
झुमके पे मरते सारे
मस्ती में पागल झूमे
गालों को तेरे चूमे
झुमका चाँदी दा ...
कोई इसका मोल लगाए
कोई इसपे जान लुटाए
ये मेरे होश उड़ाए
दीवाना मुझे बनाए
यूं चमके हां यूं चमके यूं चमके सर-ए-बाज़ार
ओ झुमका चाँदी दा ...
आ आ चलें बाबुल का घर छोड़ के आ
