jholii bhar taare laa de re
- Movie: Bhakt Surdas
- Singer(s): Khursheed
- Music Director: Gyan Dutt
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Khursheed, Nagendra, K L Saigal, Monica Desai
- Year/Decade: 1942, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

झोली भर तारे ला दे रे
आँख-मिचौली खेलूँगी
फैले हैं गगन के आँगन में
मुस्कात हैं मन ही मन में
जो तोड़ के तारे ला दे रे
उसको मन-मन्दिर में ले लूँगी
झोली भर तारे ...
वो चन्दा के मतवाले हैं
आकाश के रहने वाले हैं
इन प्यारी-प्यारी जोतों से
मैं दिल की जोती ले लूँगी
झोली भर तारे ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #115 under Geetanjali #105
