Browse songs by

jhalak dikhaake kar ga_ii diiwaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


झलक दिखाके कर गई दीवाना
मगर थी कौन यही नहीं जाना
अरे झलक दिखाके कर गई दीवाना
मगर थी कौन यही नहीं जाना
झलक दिखाके कर गई दीवाना

(शोला था बिजली थी
या कोई टूटा तारा थी वो
जो भी थी मेरे ही
प्यार का नज़ारा थी वो) २
यहीं थी वो तस्वीरें जाना ना
मगर थी कौन ...

(कुछ भी हो मेरे दिल
फिर भी उसको पाना तो है
गुलशन से सेहरा से
ढूंढकर उसे लाना तो है) २
वो ही नहीं तो दुनिया वीराना
मगर थी कौन ...

Comments/Credits:

			 % Contributor: Surma Bhopali
% Transliterator: Surma Bhopali
% Date: 16 Jun 2003
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image