jhalak dikhaake kar ga_ii diiwaanaa
- Movie: Manzil Manzil
- Singer(s): Shailendra Singh
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Dimple Kapadia
- Year/Decade: 1984, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

झलक दिखाके कर गई दीवाना
मगर थी कौन यही नहीं जाना
अरे झलक दिखाके कर गई दीवाना
मगर थी कौन यही नहीं जाना
झलक दिखाके कर गई दीवाना
(शोला था बिजली थी
या कोई टूटा तारा थी वो
जो भी थी मेरे ही
प्यार का नज़ारा थी वो) २
यहीं थी वो तस्वीरें जाना ना
मगर थी कौन ...
(कुछ भी हो मेरे दिल
फिर भी उसको पाना तो है
गुलशन से सेहरा से
ढूंढकर उसे लाना तो है) २
वो ही नहीं तो दुनिया वीराना
मगर थी कौन ...
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 16 Jun 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
