Browse songs by

jay\-jay he jagadambe maataa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जय-जय हे जगदम्बे माता
द्वार तिहारे जो भी आता बिन माँगे सब-कुछ पा जाता

तू चाहे तो जीवन दे-दे चाहे पल में जीवन ले-ले
जन्म-मरण सब हाथ में तेरे हे शक्ति हे माता
जय-जय हे ...

पापी हो या होवे पुजारी राजा हो या होवे भिखारी
फिर भी तूने जोड़ा सबसे माँ-बेटे का नाता
जय-जय हे ...

जब-जब जिसने तुझको पुकारा तूने दिया है बढ़के सहारा
हर भूले राही को तेरा प्यार ही राह दिखाता
जय-जय हे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image