Browse songs by

jay ho ... vikramaaditya kii jay ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जय हो, जय हो
विक्रमादित्य की जय हो
जय जय से गूँज उठा भारत
विक्रमादित्य की जय हो
पर-दुख-भंजन की जय हो

अपने बाहुबल से जिसने विजय शत्रु पर पाई
पराधीन भारत को जिसने स्वतंत्रता दिलवाई
विक्रमादित्य की जय हो ...

बत्तिस पुतलि के सिंहासन पर जिसने सच्चा न्याय किया
नवरत्नों को एकत्रित कर साहित्य कला का दान दिया

चन्दा सूरज में तेज रहे
जब तक पृथ्वी आबाद रहे
तब तक हर भारत वासी के
दिल में ये संवत् याद रहे
ये विक्रम-संवत् याद रहे
विक्रमादित्य की जय हो ...

Comments/Credits:

			 % Date: 17 Dec 2002
% Credits: Satish Kalra
% Comments: Geetanjali Series.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image