jay bhole jay bha.nDaarii terii hai mahimaa nyaarii
- Movie: Naagmani
- Singer(s): Kumar Sanu, Chorus
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Santosh Anand
- Actors/Actresses: Aruna Irani, Aloknath, Kiran Kumar, Sumeet Saigal, Shikha Swarup
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी -२
तेरी मोहनी मूरत लगे है प्यारी -२
जय भोले जय भंडारी ...
कण कण में है तेरा वास प्रभु
है तीनों लोक में तू तू
जल में है थल में नभ में पवन में तेरी छवि है समाई
डमरू की धुन में झूमें है सृSटि महिमा कैसी रचाई
तेरी जय जय करे दुनिया सारी
जय भोले जय भंडारी ...
ओम हरि -४
जिसने भी तेरा ध्यान किया
उसको सुख का वरदान दिया
दानी है वरदानी है भोले बाबा भक्ति पर उपकार तेरा
रावण को दे डाली सोने की लंका किया आप पर्वत पे डेरा
नहीं दूजा कोई तुम सा उपकारी
जय भोले जय भंडारी ...