jay ambe jagadambe maa.N
- Movie: Kraantiveer
- Singer(s): Chorus, Sudesh Bhonsale, Sapna Awasthi, Praffull Dave
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bindu, Nana Patekar, Dimple Kapadia, Danny
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जय अम्बे जगदम्बे माँ
तेरे दम से है दुनिया
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँ
दृष्टि दया की जिसपे डाले तू उसका उद्धार करे
जन कल्याणी भव सागर से सबका बेड़ा पार करे
खाली झोली भरने वाली किसको दे दे कब कितना
अँधेरे में बन के उजाला भटके जनों को राह दिखाये
मैया कर संतों की रक्षा शैतानों को आज मिटा
ज़ालिम को ऐसी सज़ा दे रह ना जाये कोई निशाँ
हे माँ रानी देवी भवानी, ज्योत जलाने आया हूँ
जोतां वाली माता काली तुझको मनाने आया हूँ
हे मेहर वैष्णव दुर्गा चण्डी बस तेरे गुण गाऊँगा
बरस बरस मैं इन चरणों में श्रद्धा फूल चढ़ाऊँगा
हे रुक जायेगा दर पे तेरे गर तूफ़ान भी आयेगा
मेरे सर पे हाथ है तेरा मुझको कौन मिटायेगा
Comments/Credits:
% Credits: Animesh Kumar
