jawaanii ke daaman ko ra.ngii.n banaa le
- Movie: Shahjehan
- Singer(s): Shamshad Begum
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Rahman, Ragini, Jairaj, K L Saigal, Kanwar, Himalaya, Nazir Bedi, Nasrin
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जवानी के दामन को रंगीं बना ले -२
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
( तेरे रूख़ पे आयेगी रंगत सहर की
हँसा देगी कलिल्यों को शोख़ी नज़र की ) -२
ये नज़रें किसी से मिलाकर झुका ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
( ये बदमस्त रातों का घहवारा (?) ज़ुल्फ़ें
ये जोश-ए-जवानी ये आवारा ज़ुल्फ़ें ) -२
इन आवारा ज़ुल्फ़ों की रातें बसा ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
( निकल कर उलझना उलझकर निकलना
है इन्साँ की अज़मत सौ काँटों में चलना ) -२
ये क्या है जो गुल से भी दामन बचा ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
( ये रातें तुझे गुदगुदायेंगी लेकिन
ये आँखें तेरी मुस्कुरायेंगी लेकिन ) -२
अगर ये ख़लिश अपने दिल में बसा ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
( बीयावाँ भी है गुलसिताँ दिल के हाथों
ये दुनिया है दुनिया यहाँ दिल के हाथों
बहोत है अगर दो घड़ी मुस्कुरा ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
( जवानी तो है एक शय आनी-जानी
बनाती है उल्फ़त इसे गैर-फ़ानी
जवानी को आ गैर-फ़ानी बना ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
उठा ले मोहब्बत की तोहमत उठा ले -२
जवानी के दामन को रंगीं बना ले
