jawaa.N muhabbat hasiin aa.Nkhon me.n
- Movie: Hamari Yaad Aayegi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Snehal Bhatkar
- Lyricist: Kidar Sharma
- Actors/Actresses: Tanuja, Ashok Sharma
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुकेश:
(जवाँ मुहब्बत हसीन आँखों में
किस लिये मुस्कुरा रही है -२) -२
क्यूँ क्यूँ क्यूँ जी
लता:
जो बात आई थी अपने दिल में
वो उनके दिल में -२
भी आ रही है
जो बात आई थी
मु:
ये भीगी भीगी हसीन रातें -२
ये प्यारी प्यारी तिहारी बातें
तिहारी बातें
ल:
आऽ
बहार आई, बहार आकर
कोई नया गुल खिला रही है -२
बहार आई है
ज़रा मेरा हाथ हाथ में लो
मु:
ज़रा मेरे दिल पे हाथ रख दो
हाथ रख दो
ल:
क्यूँ क्यूँ क्यूँ जी
मु:
सुनो तो इक बेज़ुबान दिल से
ये (कैसी आवाज़ आ रही है -२)
ल:
जो बात आई है तेरे दिल में
वो मेरे दिल में -२
भी आ रही है
जो बात आई है
मु:
क़रीब आओ, गले लगा लूँ
यहाँ छुपा लूँ, यहाँ बसा लूँ
यहाँ बिठा लूँ
ल:
क्यूँ क्यूँ क्यूँ जी
मु:
मुझे बहुत प्यार आ रहा है
ल:
मगर मुझे लाज आ रही है -२
दोनो:
जो बात आई थी अपने दिल में
वो उनके दिल में -२
भी आ रही है
जो बात आई थी
Comments/Credits:
% Transliterator: Abhay Phadnis % Date: 20 Nov 2004 % Series: Latanjali % generated using giitaayan
