jawaa.N hai jahaa.N ... mai.n huu.N ke hai zi.ndagii zahar
- Movie: Naya Ghar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Shekhar, Geeta Bali, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जवाँ है जहाँ झूम उठी हर नज़र
मैं हूँ के है ज़िंदगी ज़हर -२
नज़र ढूँढती है न जाने किसे -२
ये अरमाँ बुलाते हैं जाने किसे -२
आ
हुई मुद्दतें सूना-सूना है घर
मैं हूँ के है ज़िंदगी ज़हर -२
हो हाय तेरे बेवफ़ाई -२
मुझे मौत भी न आई -२
मेरी हर दुआ हर सदा बे-असर
मैं हूँ के है ज़िंदगी ज़हर -२
चलायेंगे ऐसे ज़माने को हम
किये जिसने दिल पे ये लाखों सितम -२
आँख से जितने आँसू टपके
बन गये आज सितारे
इंतज़ार में अब न जलेंगे
दो नैना मतवारे
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
